बहन को जमीन से बेदखल कर कब्जा करना चाहता है भाई, थाने में दर्ज कराई शिकायत- Shivpuri News

शिवपुरी। अपनी शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंची सुनीता जाटव पत्नि अशोक जाटव निवासी मनियर ने बताया कि वह जगह जगह फेरी आदि लगाकर मजदूरी कार्य कर अपना व अपने परिवार का जीवनयापन करती है। महिला के माता-पिता द्वारा काफी वर्षो पहले आवास के लिए भूमि खरीदी थी। वहां पर महिला ने अपने रहने के लिए कमरे बना लिये है, जिसमें प्रार्थिया के परिवार के सदस्य व कुछ किरायेदार रहते हैं, जिनसे उसके घर का खर्च चलता है।
पीड़िता ने बताया कि मेरे माता पिता के शांत हो जाने के बाद भाई बालू, सिरदार जाटव व इनके परिवार के द्वारा मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को आये दिन लडाई झगडा कर उक्त स्थान से बेदखल करने का प्रयास कर रहे हैं और बोल रहे हैं, कि तू यहां से मकान को खाली करके भाग जा नहीं तो जान से मार देगें। उक्त स्थान पर पीड़िता 21 साल से रह रही है।
बीते रोज की घटना है कि उक्त लोग एक राय होकर आये और पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों से गाली गलोच की साथ ही किरायेदार करन जाटव की बुरी तरह मारपीट की व सामान की तोड फोड की। इस प्रकार अपने भाई से परेशान होकर महिला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई और परिवार के सदस्यों को उक्त लोगों से जान माल के खतरे की आशंका जताई।