शिवपुरी

महिला का पूर्व पड़ोसी पहले भगाकर ले गया फिर अश्लील वीडियो बनाकर कर दिए वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने फतेहपुर निवासी अपने पूर्व पड़ोसी पर ब्लैक मेलिंग कर पैसे ऐठनें और उसके अश्लील फोटो वायरल कर शोषण किए जाने का आरोप लगाया है। कोतवाली थाने पर दिए अपने आवेदन में महिला ने बताया कि उसका पूर्व पड़ोसी फतेहपुर निवासी कप्तान सिंह पाल पुत्र रति पाल गुमराह कर 4 जुलाई 2019 का भगा कर ले गया था। इस मामले में हाई कोर्ट ग्वालियर में उसके बयान दर्ज हुए थे, जिस पर कप्तान पाल द्वारा उसके पति को मारने कीं धमकी देकर बयान बदलवा दिए गए।

महिला का आरोप है कि कप्तान पाल द्वारा उसके अश्लील वीडियो बना लिए गए इन वीडियो को हथियार बनाकर कप्तान पाल उसका आर्थिक और शारीरिक शोषण करता आ रहा है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसे बुलवा लेता था। शिकायती पत्र में महिला ने उल्लेख किया है कि कप्तान पाल शिवपुरी में पहले मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान करता था और वर्तमान में वह हैदराबाद में रहता है। मोबाइल और इंटरनेट की अच्छी जानकारी रखता है उसने उसके फोटो व वीडियो फेक आईडी से वायरल भी कर दिए हैं। 23 अगस्त की रात को उसके द्वारा वायरल की गई फोटो जब महिला ने देखी तो आपत्ति जताई, जिस पर कप्तान पाल ने 50- 60 फेक आईडी बनाकर बदनाम करने और आत्महत्या को मजबूर करने की धमकी दे डाली।

परेशान होकर महिला ने अपने पति को भी इस प्रताड़ना के संबंध में सब कुछ बताते हुए पुलिस में शिकायत करते हुए कप्तान सिंह पाल पर कार्रवाई करने की मांग की है। महिला का कहना है कि उससे 2 लाख की डिमांड की जा रही है ना देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की बात अभी कप्तान पाल द्वारा की जा रही है। महिला का कहना है कि यदि निकट भविष्य में उसके साथ कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो इसके लिए कप्तान पाल और उसका परिवार जिम्मेदार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!