शिवपुरी में गणेशोत्सव की धूम, गणेश प्रतिमा लेने ट्रेक्टर-ट्रॉली नही कर सकेंगे फिजिकल रोड़ पर प्रवेश- Shivpuri News

शिवपुरी। बीते 2 वर्षों से कोरोना के चलते गणेशोत्सव का रंग फीका रहा। लोगों ने अपने आराध्य भगवान गणेश का पर्व गणेशोत्सव तो मनाया लेकिन सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों के चलते लोग अपनी खुशी को जाहिर नही कर पाए। बीते वर्ष कोरोना के चलते गणेश प्रतिमा की ऊंचाई के साथ ही पांडाल का आकर भी फिक्स कर दिया था। 2 वर्षो बाद इस बार गणेशोत्सव पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाएगा इस कारण इस बार भक्त गणेशोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारियों में लगे हुए हैं। ऐसी ही तैयारियां शिवपुरी में भी की जा रही हैं।
गणेशोत्सव पर यह रहेगा रूट:
गणेश उत्सव को ध्यान में रखते हुए एवं जिले के आसपास के क्षेत्रों से मूर्ति खरीदने आने वाले गणेश भक्तों हेतु फिजिकल रोड पर कल की यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी। कोई भी चार पहिया वाहन धर्मवीर कोठी से फिजिकल रोड पर नहीं जा सकेगा, दो पहिया वाहन को छोड़कर।
परशुराम चौराहे से वन-वे किया जाएगा। वहां से केवल कार,ऑटो, मोटरसाइकिल एवं हाथ ठेला को ही प्रवेश दिया जाएगा। डीजे वालों को कहीं से भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जो लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली या ट्रक से मूर्ति लेने आएंगे वह अपनी मूर्ति फिजिकल रोड से ठेला या लोडिंग के माध्यम से ले जाकर अपने ट्रैक्टर या ट्रक तक ले जा सकते हैं। सभी को आदेशों का पालन करना अनिवार्य रहेगा।