अश्लील वीडियो बनाकर सरकारी कर्मचारी महिला-पुरूष से 5 युवको ने वसूले लाखों रुपये, मामला दर्ज- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले की पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामला सामने आया है। यहां थाने पर पहुंचकर सरकारी कर्मचारी ने बताया कि उसकी और उसके साथ काम करने वाली युवती की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 5 लोग उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। ब्लैकमेल करने वाले लोगों ने अभी तक वीडियो वायरल करने के नाम पर उससे लाखों रुपए वसूल लिए। इसके अलावा आरोपी युवती के साथ संबंध बनाने का दबाव डाल रहे थे। जिसके बाद युवक ने उक्त 5 लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार सरकारी विभाग में कार्य करने वाले युवक-युवती का रवि रजक, दीपक गोस्वामी, दिनेश गोस्वामी, हेमंत, रोहित ने आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने के नाम पर उन्होंने युवक-युवती से कई बार पैसों की मांग की इस प्रकार करीब 8 लाख रुपये आरोपी पीड़ितो से वसूल चुके थे। उक्त आरोपी जब और पैसे की मांग करने लगे साथ ही युवती पर संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे तब जाकर युवक ने पोहरी थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।