राष्ट्रीय
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य की ताजा तस्वीरें देखें, गर्भगृह का निर्माण कार्य जारी।

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमी पर मंदिर के निर्माण का कार्य 2020 में प्रारंभ हो गया था। मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 मे रखी थी। उसके बाद से भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
1 जून 2022 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के गर्भग्रह की आधारशिला रखी थी। जिसके बाद से मंदिर के गर्भग्रह का निर्माण प्रारंभ हो गया था। इससे पहले बीते 5 अगस्त को ट्रस्ट ने बताया था, कि मंदिर का 40 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
आज राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंण्डल से ट्वीट कर मंदिर के गर्भग्रह के निर्माण कार्य की ताजा तस्वीरें शेयर की हैं।