Doctor ने बीमारी से परेशान होकर तालाब में कूदकर दी जान, सुसाइड नोट भी मिला, पुलिस जांच में जुटी- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक तालाब में जब युवक की लाश को उतराता हुआ देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को तालाब से निकलवाया और पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार तालाब में मिले शव की पहचान डॉक्टर गंगाराम अग्रवाल उम्र 74 साल निवासी दुभाई का दरवाजा नरवर के रूप में हुई है। डॉक्टर बीते रोज से घर से लापता बताए जा रहे हैं। जिनका शव आज नरवर स्थित धर्म तालाब मे मिला।
लाश के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे डॉक्टर अग्रवाल ने लिखा है कि ‘मै बिमारी के चलते आत्महत्या कर रहा हूँ मेरी मौत का जिम्मेदार मैं स्वयं हूं इसके लिए मेरे परिवार वालों को परेशान न किया जाए’ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद उसे परिजन को सौंप दिया।