शिवपुरी

गांजे की तस्करी कर रहे एक आरोपी को 1 Kg 400 gm गाँजे व एक बोलेरो गाडी के साथ किया गिरफ्तार- Shivpuri News

शिवपुरी। अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत 25 अगस्त 2022 को थाना प्रभारी पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में दिनारा पिछोर रोड पर वाहन चैकिंग के दौराने पिछोर तरफ से आ रही सफेद रंग की बुलेरो क्रं. UP93 AR 1281 को रोका एंव गाडी की चैकिंग की तो ड्रायवर सीट के नीचे एक पीले रंग का प्लास्टिक का कट्टा जिस पर जन्नत बासमति राइस लिखा था।

जब कट्टे को खोलकर चैक किया तो उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा 1 Kg 400 gm कीमती करीबन 14000 रूपये का भरा होना पाया गया । बोलेरो चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रवेन्द्र S/O जिहान सिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी रानीपुरा थान इंदरगढ जिला दतिया का होना बताया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/20 NDPS Act का पाया जाने से मौके पर उक्त 1 Kg 400 gm कीमत 14000 रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा एंव बोलेरो गाडी क्रं. UP93 AR 1281 को जप्त किया एंव आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना पिछोर पर अप. क्र. 495/22 धारा 8/20 NDPS Act पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गब्बर सिहं गुर्जर , उ.नि. नितिन भार्गव चौकी हिम्मतपुर थाना पिछोर हमराही फोर्स स.उ.नि. चरन सिंह, आर. गोरे सिंह जादौन, आर. रूपेन्द्र यादव, सैनिक राकेश प्रताप, राहुल भार्गव की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!