सर! स्कूल में संस्कृत की शिक्षिका 6 माह के अवकाश पर हैं, पेपर आने वाले हैं कैसे पढ़े?

शिवपुरी। सर! हम सभी शासकीय एकीकृत H.S.I.T.B.P. करैरा में कक्षा 10 वीं के नियमित छात्र हैं। 20 जुलाई 2022 से हमारी संस्कृत विषय की शिक्षिका 6 माह के प्रसूति अवकाश पर हैं। जिस कारण हमारी कक्षाएं नही लग रहीं हैं, और हमारी तिमाही परीक्षा आने वाली हैं, जिसका असर हमारे परीक्षा परिणाम पर पड़ेगा इसलिए हमारी शिकायत जिम्मेदार अधिकारी तक पहुंचाएं।
अपनी शिकायत लेकर मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस पहुंचे छात्रों ने बताया कि हमारी संस्था की संस्कृत विषय की एकमात्र नियमित शिक्षिका दिनांक 20 जुलाई 2022 से 6 महीने के लिए प्रसूति अवकाश पर है, इसके पूर्व उन्होनें B.E.D. प्रशिक्षण समाप्ति के उपरान्त जुलाई 2022 के प्रथम सप्ताह में संस्था में उपस्थित हुई थी।
संस्था के हम छात्रगण की तिमाही परीक्षा अगले माह सितम्बर 2022 में होना है, जिसके अधिभार वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाना है, ऐसी स्थिति में हमारे साथ संस्कृत विषय की पढाई का अन्याय किया जा रहा है। अर्थात् हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
संस्था में पदस्थ जैन सर विगत दिसम्बर 2021 से तहसील करैरा में पंचायत चुनाव के कार्य मे 9 माह से अनुलग्न हैं, उनके मूल दावित्व संस्था के छात्रगण का अध्यापन है। उक्त शिक्षकों के नही होने से स्कूल में शिक्षण सुचारू रूप से नही हो पा रहा है। हमारे भविष्य के लिए समस्या का समाधान निकालें।