रात में उल्टी हुई सुबह 2 मासूमों की मौत, मां और बड़ी बहन अस्पताल में भर्ती।

शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धोलागढ़ में बीती रात खाना खाकर सोए परिवार की मासूमों को अचानक रात 12:00 बजे उल्टियां होने लगी। जिसके बाद सुबह होते-होते मां को भी उल्टियां होने लगी। इस प्रकार तीन मासूम बच्चियों और मां को लेकर सुबह परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दो मासूमों को मृत घोषित कर दिया। एक बच्ची और मां का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम धोलागढ़ निवासी मुकेश धाकड़ के परिवार के सदस्य बीती रात को 9 बजे खाना खाकर सोए थे। रात करीब 12 बजे 2 साल की बेटी रिया को उल्टी होने लगी, जिसके बाद 5 साल की बेटी रेणु को भी उल्टी होने लगी। मां रात भर दोनो बच्चियों को संभाल रही थी। सुबह होते-होते मां सीमा को भी उल्टी होने लगी। जिसके बाद 4 माह की बेटी रुचिता को भी उल्टी होने लगी।
परिजनों ने पहले प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया और उसकी सलाह पर सभी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने 2 साल की बेटी रिया और 4 माह की बेटी रुचिता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और बॉडी का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दी है।
इस पूरे मामले में जब परिवार से बात की तो उनका कहना है की घर मे बीते रोज कुछ नही हुआ था। रात में सब अच्छे भले खाना खाकर सोए थे। मासूमों की मौत किन कारणों हुई यह तो अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा।