उधारी के पैसे मांगे तो दोस्त ने चाकू से गला काट दिया, गंभीर घायल।

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लुधावली में उधारी मांगने पर युवक पर दो युवकों ने युवक के गले पर चाकू से हमला कर दिया और उसके हाथ पर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार दीपक भदौरिया पुत्र सुरेश भदौरिया उम्र 40 साल निवासी लुधावली ने कुछ समय पहले बंटी सिकरवार और पप्पू कुशवाहा को 30-30 हजार रुपये उधार दिए थे। जब युवक ने उनसे उधारी के पैसे मांगे तो वह कल देने की बात कहने लगे। जब युवक ने पैसे देने का दबाब बनाया तो दोनों ने युवक पर हमला बोल दिया।
जिसमें बंटी ने युवक के गले पर चाकू से हमला बोल दिया वहीं पप्पू ने ब्लेड से युवक के हाथ पर हमला किया। हमले में युवक गंभीर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।