कमलागंज निवासी युवक ने स्वयं को कमरे में बंद कर आग लगाने का प्रयास किया, पुलिस ने बचाई जान।

शिवपुरी। शनिवार को कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्वालियर बायपास पर एक व्यक्ति ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया है एवं कपड़ो में आग लगा ली है सूचना मिलने पर तत्काल कोतवाली पुलिस ग्वालियर वायपास पहुंची और देखा कमरे में एक व्यक्ति बंद है, धुंआ निकल रहा है।
व्यक्ति का नाम चन्नू उर्फ आनंद जाटव पुत्र रामकिश जाटव उम्र 45 वर्ष निवासी कमलागंज की कमरे से चिल्लाने की आवाज आ रही थी और सिलेन्डर से गैस खोल कर आग लगाने की धमकी दे रहा था। युवक हाथ में लाईटर लिये हुए है। जिसे समझाइस दी गई एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से बात चीत कर ध्यान वटाया।
फायर ब्रिगेड की मदद ली पानी बौछार अंदर डाली गई। जब आग लगाने का प्रयास करने लगा तो तत्काल दरवाजा तोड़कर उक्त युवक के हाथ से लाईटर छीना एवं व्यक्ति को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थिति में थाना लेकर आये।