लड़की ने शादी करने से मना किया तो प्यार में पागल प्रेमी ने गला रेतकर हत्या कर दी।

शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रौदा में बीती रात कुछ युवकों ने नाबालिग छात्रा की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। जब नाबालिग का मामा उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसके पेट पर भी 2 बार चाकू से वार कर दिया। हमले में नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई वहीं नाबालिग का मामा गंभीर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार नाबालिग ग्राम राज श्री की निवासी थी। और 10वी की छात्रा थी। कुछ दिनों पहले रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने मामा के यहां ग्राम रौदा में आई हुई थी। बीती रात ग्राम राज श्री निवासी सौरभ जाटव अपने अन्य साथियों के साथ ग्राम रौदा में आया और लड़की की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।
जब नाबालिग के चीखने की आवाज सुनी तो नाबालिग का मामा उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसके पेट मे चाकू से हमला बोल दिया। हादसे में नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई वहीं नाबालिग का मामा गंभीर घायल हो गया। मामा ने बताया कि वह युवक हमारी भांजी को परेशान करता था और शादी के लिए दबाब बनाता था। जब उसने मना किया तो आरोपी ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।