शिवपुरी

भाजपा नेता प्रीतम लोधी के खिलाफ कोतवाली थाना शिवपुरी में FIR दर्ज।

शिवपुरी। फरियादी शैलेन्द्र समाधिया अध्यक्ष बार एसोशिएसन जिला न्यायालय शिवपुरी ने मय हमराह रामजी व्यास, वीरेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र समाधिया, राजेन्द्र पिपलौदा, राजीव शर्मा, ओमप्रकाश भार्गव, योगेश तिवारी, पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं अन्य ब्राह्मण समाज के सम्मानीय सदस्यों ने थाना कोतवाली आकर आवेदन दिया जिसमें बताया कि दिनांक 17 अगस्त 2022 को ग्राम पंचात खरेह याना रन्नौद जिला शिवपुरी में प्रीतम सिंह लोधी (भाजपा नेता) द्वारा ब्राहमण समाज पर की गयी अशोभनीय एवं अभद्र टिप्पणी की एफआईआर दर्ज कराई।

दिनांक 17 अगस्त 2022 को दोपहर करीबन 3 बजे ग्राम खोह थाना रन्नौद में वीरांगना रानी अवन्तिबाई लोधी जयंती पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ था। जिसमे मुख्य अतिथि लोधी समाज के नेता प्रीतम सिंह लोधी निजलालपुर ग्वालियर द्वारा संघ ब्राहमण समाज के लोगों के विरुद्ध अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी की थी जिसमें आने ब्राहमण समाज पर भाषण देते हुये कहा था कि ब्राह्मण 9 दिन की पूजा पाठ के नाम पर पागल बनाते है। दान के नाम पर मठा, घी ,फल लेते है। पागल बनाकर पूरा पैसा ले जाते है उल्लू बनाकर 25000रु ले जाते है।

अच्छे घर की महिलाओं को देखकर सुन्दर महिलाओं को देखकर शाम को भोजन उनके घर पर करने की कहते है हमारा माल खाकर ब्राहमण लाल पड़ रहे हैं 20 से 35 साल की महिलाओं को आगे बिठाते है बुड्ढी ठुड्ढी महिलाओं को पीछे बिठाते है। उक्त भाषण को सुनकर हम ब्राहमण समाज के लोगों की भवनाएं आहत हुयी है। ब्राहमण समाज के लोगों में वैमनयस्तता एवं विघटन की स्थिति निर्मित हुई है व समाज के लोगों में रोश व्याप्त है। अतः लोधी समाज के नेता प्रीतम सिंह लोधी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने की कृपा करे।

की गई कार्यवाही:- उपरोक्त विवरण से धारा 153ए, 505,294 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!