अंतराष्ट्रीय
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में नमाज के समय हुआ धमाका, डेढ़ दर्जन से अधिक मौत, कई घायल।

काबुल। खबर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से है जहां आज एक मस्जिद मे हुए धमाके मे डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई वहीं 60 से अधिक लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार राजधानी काबुल के खैर खाना इलाके की मस्जिद मे आज उस समय धामाका हो गया जब लोग शाम के समय मस्जिद मे नमाज अदा कर रहे थे। धमाका इतना जबरदस्त था की डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई वहीं 60 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इस धमाके मे मस्जिद के इमाम मवालवी अमीर मोहम्मद काबुली भी मारे गए। काबुल सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने धामाके की पुश्टि करते हुए बताया कि धमाका काबुल के पीडी 17 मे स्थित एक मस्जिद मे हुआ है।