शिवपुरी

50 लाख की चोरी का खुलासा: अपनी प्रेमिका के लिए कर्मचारी शैफली खान ने की थी चोरी, 15 साल पुराना कमर्चारी था

शिवपुरी। बीते 26 मई को फरियादी आकाश नगरिया ने थाना करैरा पर रिपोर्ट दर्ज कराई की 25 मई की रात्री करीवन 9 बजे जब फरियादी अपने परिवार के साथ होटल खाना खाने गया था घर पर कोई नही था, उस समय कोई अज्ञात चोर घर मे घुस आया और ताला तोड़कर फरियादी की अलमारी मे रखा जेवरात विछुआ सोने का, डायमंड का नेकलेश, डायमंड के कान के फूल, डायमंड की अंगूठी, सोने का लौंग हार, सोने का छोटा हार, दो कंगन सोने के, 3 चूडी सोने की, एक जोडी कान के सोने के सुई धागा, 5 चांदी के सिक्के, 5 जोडी चांदी की पायले, 2 अंगूठी जनानी सोने की कुल कीमती करीवन 25 लाख रूपये एवं दुकान की बिक्री के 15,40,300 रूपये चोरी कर ले गया । फरियादी की रिपोर्ट से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 371/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड इस घटना को गंभीरता से लिया गया तथा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया एवं फिन्गर प्रिन्ट यूनिट, डाग स्कार्ट यूनिट को घटना स्थल पर तलव किया निरीक्षण कराया तथा सायबर सैल को भी सहयोग हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस टीम बनाकर टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

चूंकि घटना फरियादी के मय परिवार घर से निकलने के एक घंटे के अन्दर घटित हुयी थी इस कारण गठित टीमों को संदेह हुआ कि निश्चित ही कोई नजदीक व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है, सायबर सैल का सहयोग लिया गया तथा गठित पुलिस टीमों को विभिन्न श्रोतों एवं मुखबिर सूचना तंत्र से संदेह हुआ कि निश्चित ही कोई नजदीकी व्यक्ति ने घटना घटित की है जिस कारण फरियादी के नजदीकी व्यक्तियों एवं फर्नीचर पर काम करने वाले को तलव किया गया, सभी से अलग अलग पूछताछ कर पाया कि फरियादी आकाश की दुकान पर करीवन 15 वर्ष से काम करने बाले शैफअली उर्फ डबोले उर्फ शैफली पुत्र फिरोज खांन उम्र 26 वर्ष निवासी काजी मोहल्ला करैरा ही घटना का संदेही है जिससे कई बार पुलिस द्वारा पूछताछ की तो वह टूट गया तथा घटना घटित करना स्वीकार किया बताया कि बिजावर छतरपुर मे उसकी एक गर्लफ्रेन्ड है उसके साथ हमेशा के लिए रहने के लिए रूपये चाहिए थे। तथा अपने सेठ आकाश के घर की पूरी जानकारी ली कि कहां कहां माल एवं रूपये रखे है चूंकि अलमारी बनाने का काम करता था इस कारण अलमारी खोलने मे कला हासिल थी तथा कई दिनों से इंतजार कर रहा था कि सेठ के परिजन घर से बाहर जाये तो चोरी को अंजाम दूं।

दिनांक 25 मई की रात 8.30 बजे फरियादी अपने परिजनों के साथ द-हबेली रिसोर्ट पर खाना खाने जा रहे थे तब फरियादी द्वारा आरोपी शैफअली को खांना खाने के लिए साथ चलने को कहा गया किन्तु आरोपी ने साथ मे जाने से मना कर दिया और फरियादी मय परिवार के खाना खाने चले जाने के कारण घर को सूना देखकर ताला तोडकर फरियादी के घर के अन्दर ऱखा अलमारी मे सोने चांदी, हीरे के आभूषण कुल कीमती 25,00,000 रूपये एवं नगदी 15,40,300 रूपये को चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा चोरी किया माल अपने घर के बगल मे खंडरों मे काले बैंग के अन्दर छिपाकर रख दिया जिसके आधार पर चोरी गया पूरा माल एवं नगदी रूपये को बरामद किया गया एवं आरोपी शैफअली खांन उर्फ डबोले को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!