पुलिस ने 10 बाइक बरामद कर तीन शातिर चोंरो को गिरफ्तार किया, देखें बरामद बाइक की लिस्ट

शिवपुरी। थाना करैरा पुलिस को इलाका भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति खैराकोटिया व आंडर के बीच खाती बाबा की झांडी जंगल मे मोटर सायकिल रखे हुए है सूचना की तस्दीक हेतु खैराकोटिया व आंडर के बीच खाती बाबा की झांडी जंगल पहुंचे तो जंगल मे 3 व्यक्ति मिले एव 10 मोटर सायकिल रखे हुए थे।
जिनके नाम पता पूछने पर पहले ने मंगल परिहार पुत्र छुन्ना परिहार उम्र 30 साल नि० ग्राम करही थाना करैरा एंव दूसरे ने अनिल पुत्र धनमेश परिहार उम्र 20 साल नि0 ग्राम खरग थाना जिगना दतिया एंव तीसरे ने अपना नाम सुमित पुत्र परशूराम यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम खरग थाना जिगना दतिया का होना बताया। तीनों व्यक्तियों से 10 मोटर साईकिलों के संबंध में कागजात चाहे तो उन्होने कोई कागजात न होना बताया और पुलिस को गोल मोल जबाव देते रहे पुलिस को संदेह पक्का हो गया पुलिस ने तीनो से शख्ती से पूछताछ की तो मोटरसाइकिलें दतिया एव शिवपुरी से चोरी करना बताया।
उक्त आरोपीगण के कब्जे से 10 मोटर सायकिल को विविधत जप्त की गई आरोपीगणो को गिरफ्तार कर आरोपीगणो के विरूद्ध थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 77/25 धारा 303(2), 317(4), 354 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपीगणो से चोरी की मोटर सायकिल खरीदने व बेचने वालों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। बरामद मोटर सायकिलों की सूची प्रथक से संलग्न है।