शिवपुरी
4 से 8 फरवरी तक शहर के इन 13 वार्डों में बन्द रहेगी मड़ीखेड़ा पेयजल सप्लाई- Shivpuri News

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में मड़ीखेड़ा से मिलने वाली पेयजल की सप्लाई 4 से 8 फरवरी तक आवश्यक कार्य किए जाने हेतु निर्धारित स्थानों पर बाधित रहेगी।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि 4 से 8 फरवरी तक विष्णु मंदिर नाले से सुभाष पार्क चौराहा तक पूर्व की जीआरपी पाइप के स्थान पर नवीन डीआई पाइप लाइन मिलान कार्य किया जाना है। इस कारण शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 9,10,16 गउशाला,17,18,19,20,21,22,23,24,25 एवं 26 के टंकी एवं संपवेल से होने वाली वाटर सप्लाई बाधित रहेंगी।