शिवपुरी
चार दिन पहले बिना बताए घर से लापता हुए 17 वर्षीय बालक का अब तक नही मिला कोई सुराग- Shivpuri News

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ठकुरपुरा निवासी 17 वर्षीय बालक बीते 4 दिन से घर से लापता है जिसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजन ने कोतवाली थाने में भी दर्ज कराई है लेकिन अभी तक बालक कोई सुराग नही मिला है।
जानकारी के अनुसार ठकुरपुरा वार्ड क्रमांक 1 निवासी संदीप प्रजापति पुत्र अमरजीत प्रजापति उम्र 17 साल 6 माह जो की कक्षा 9 का छात्र है। दिनांक 21 जून 23 के शाम करीब 6 बजे बिना बताये घर से कहीं चला गया है जिसकी तलाश युवक के पिता ने आसपास व रिश्तेदारियो के यहां की लेकिन बालक का कहीं पता नही चला जिसके बाद परिजन ने 22 जून को कोतवाली थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
गुमशुदा बालक का हुलिया निम्न प्रकार है ऊंचाई 5 फिट, रंग सांवला, बांयी आँख के पास जले का निशान हैं सफेद शर्ट व नीला पेन्ट पैरो में वैरायटी चप्पल पहने है।