शिवपुरी

कार्य में लापरवाही बरतने पर 5 प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी, 3 चिकित्सा अधिकारी एवं 7 स्वास्थ्य कर्मियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी

शिवपुरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन द्वारा अनमोल पोर्टल पर गर्भवती पंजीयन की एंट्री की लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि निराशाजनक पाए जाने तथा मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के 5 प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी, 3 चिकित्सा अधिकारी एवं 7 स्वास्थ्य कर्मियों के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने की कार्यवाही की है।

जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के 5 प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं 3 चिकित्सा अधिकारियों को जारी कारण बताओ सूचना पत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर के प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अमर सिंह जनौरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास के प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर के प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एल.डी.शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खनियाधाना के प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.रोहित भदकारिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस के प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील खण्डोलिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिनारा के चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरविंद अग्रवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी के चिकित्सा अधिकारी डॉ.शिवप्रताप अग्रवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैराड़ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.नरेन्द्र वर्मा शामिल है।

इसी प्रकार जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के 7 स्वास्थ्य कर्मियों को जारी कारण बताओ सूचना पत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर के विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पेन्द्र राय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास के विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक सुमन बड़ोले, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर के प्रभारी विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक अजयकांत गहलोद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियांधाना के प्रभारी विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.नारायण बमनिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस के प्रभारी विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा के विकासखण्ड कम्यूनिटी मोबिलाइजर अवधेश गौरेया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा के विकासखण्ड कम्यूनिटी मोबिलाइजर दुर्गादास धनौलिया शामिल है। उक्त संबंध में संबंधित चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी 3 दिवस में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जवाब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!