मध्यप्रदेश

30 करोड़ की ऑनलाइन ठगी: भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी सहित अन्य जिलों में पैसा डबल करने का लालच देकर की ठगी

भोपाल। राजधानी भोपाल, ग्वालियर और शिवपुरी में मोबाइल एप के जरिए करोड़ों की ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने एक मोबाइल एप बनाकर निवेशकों को दो गुनी रकम करने का प्रलोभन दिया। ठगो ने निवेशकों को करीब एक महीने तक अच्छा रिर्टन दिया। कंपनी से मिलने वाली रकम को देखकर निवेशकों ने बड़े स्तर पर राशि निवेश की तो कंपनी ने रिटर्न देना बंद कर दिया।

बता दें कि ठगों ने इसके ऑपरेशन के लिए विटास नाम की फर्जी कंपनी बनाई, जिसमें बताया गया कि कंपनी सोलर और विंड एनर्जी के क्षेत्र में दुनिया के 29 देशों में काम करती है और भारत में भी दस साल काम करने का मौका मिला है।

इसके लिए कंपनी निवेशकों को प्रलोभन देती रही। कंपनी की लुभावनी बातों में फंसकर लोगों ने 12 हजार रूपए से लेकर 40 लाख रूपए तक का निवेश कर दिया। जब कंपनी के पास निवेशकों के करोड़ों रूपए पहुंच गए तो कंपनी रिटर्न देना बंद कर दिया। ठगी करने के बाद भी कंपनी ने दो दिन बाद पुनः दूसरी कंपनी vodafoneidea1.com के नाम से बिजनेस प्लान लाँच करने की बात कह रही है। जब निवेशकों को राशि मिलना बंद हो गई तो पीड़ितों ने शुक्रवार की रात को एमपी नगर थानें में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

ऐसे करते हैं ठगी
कंपनी में निवेश करने वाले आदित्य शर्मा ने बताया कि उन्हें उनके मित्र के द्वारा विटास कंपनी की जानकारी मिली थी। जिसमें बताया गया था कि कंपनी में अगल-अलग दिन के प्लान में एक निर्धारित राशि निवेश करने पर निश्चित आमदनी होगी। आदित्य ने बताया कि इस कंपनी का मास्टरमाइंड शैलेन्द्र धाकड़ है जिसने लोगो जोड़ने का काम किया जो कि ग्वालियर का निवासी है।

कंपनी का यह प्रलोभन देखकर आदित्य ने भी कंपनी में 268 डॉलर कानिवेश कर दिया। जिसका भारतीय करंसी में 5 मूल्य लगभग 24 हजार रूपए है। मोबाइल एप ( और वाटसएप ग्रुप में जरिए 24 हजार रूपए निवेश करने पर 75 दिन तक 1800 रूपए 1 प्रतिदिन देने का वादा किया गया था। लेकिन कंपनी ने मात्र 6 दिन तक 20 डॉलर का ऑनलाइन भुगतान किया।

इस तरह आदित्य को 6 दिन में लगभग 10 हजार रूपए प्राप्त हुए। इसके बाद कंपनी में रकम देना बंद कर दिया। इस तरह कंपनी के भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी सहित अन्य जिलों के से करीब 5 लाख निवेशकों से लगभग 30 करोड़ रूपए का फंड जुटाया और निवेशकों को रिटर्न देना बंद कर दिया।

कंपनी ने कुछ दिन पहले ही शिवपुरी शहर के एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया था और कंपनी में ज्यादा लोगों को जोड़ने वाले युवकों को सम्मानित किया था। शिवपुरी में भी सैंकड़ो युवा इस ऑनलाइन स्कैम का शिकार हुए हैं, लेकिन खुल कर अभी तक कोई सामने नही आया है और न ही किसी ने अपनी शिकायत दर्ज नही कराई है।

सावधान: पैसों को डबल करने या अच्छा रिटर्न मिलने के लालच में आकर ऐसी किसी भी कंपनी में अपना पैसा न लगाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!