शिवपुरी

जायका होटल के कमरे में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, थाने में दर्ज कराई शिकायत- Shivpuri News

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वालियर बाइपास चौराहे पर स्थित जायका होटल में दो युवकों ने एक नाबालिग का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर मारपीट की और उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने घर जाकर पूरा घटनाक्रम अपनी मां को बताया जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले की निवासी एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपनी मां के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर 23 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई कि वह 21 फरवरी को अपनी बुआ के घर श्योपुर से बस में बैठ कर शिवपुरी आई थी। दोपहर करीब 3 बजे अपने गांव जाने के लिए पोहरी चौराहे के आगे खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी।

इसी दौरान सतनवाड़ाकलां निवासी धर्मेन्द्र ओड़ व अमर ओड़ सफेद रंग की स्कूटी से उसके पास पहुंचे और दोनों ने पीड़िता से उनके साथ चलने के लिए कहा। पीड़िता ने जब मना किया तो दोनों आरोपितों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर जबरन स्कूटी पर बिठा लिया तथा उसे ग्वालियर बायपास रोड के पास स्थित जायका होटल पर ले गए।

वहां उन्होंने उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया। मारपीट से उसकी आंख, गाल व माथे सहित हाथों में चोट आई हैं। पीड़िता के अनुसार इसके बाद धर्मेन्द्र व अमर ने उसे स्कूटी पर बिठा कर वापस ग्वालियर बायपास पर छोड़ दिया। पुलिस ने धर्मेन्द्र व अमर के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 323, 506 आइपीसी, 34 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!