शिवपुरी
किशोरी ने ताकत की दवाई समझकर कीटनाशक पिया, जिला अस्पताल में भर्ती- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम ककरवाया निवासी 12 वर्षीय किशोरी ने कमजोरी की दवाई समझ कर कीटनाशक पी लिया। जब किशोरी की हालत बिगड़ी तो स्वजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार ककरवाया ग्राम निवासी 12 वर्षीय किशोरी संजना रावत पुत्री नंदराम रावत ने कमजोरी महसूस होने पर घर मे रखी मां की ताकत बढ़ाने की दवाई समझ कर पी ली जिसके कुछ ही देर में उसे उल्टियां होने लगी। मां के पूछने पर संजना ने पी हुई दवा के बारे में मां को बताया तो दवा की शीशी देखकर मां के होश उड़ गए। जिस दवा को संजना ने ताकत बढ़ाने वाली दवा समझ कर पी लिया था वह दवा खेत में कीड़े मारने वाली दवा थी। जिसके बाद स्वजनों ने संजना को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।