शिवपुरी
बाइक स्लिप होने से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरनखेड़ी टोल पर बीते शनिवार घायल हुए युवक को पहले शिवपुरी जिला अस्पताल मे भर्ती कराया था। जहां युवक की गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया था जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दुर्गेश चंदेल निवासी ग्राम खरेह उम्र 28 साल पंजाब नेशनल बैंक मे जॉब करता था। बीते शनिवार वह अपनी बाइक से शिवपुरी से अपने गांव खरेह जा रहा था, तभी पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास युवक की बाइक स्लिप हो गई। हादसे युवक को गंभीर चोटें आई थीं। युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया था। ग्वालियर मे उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।