2 वर्ष पूर्ण होने पर पशु रक्षक संघ शिवपुरी ने डॉ वर्मा के सहयोग से लगाया वैक्सीनेशन शिविर

शिवपुरी। शहर में लगातार 2 वर्षों से निस्वार्थ बेजुबान जानवरों की सेवा करने वाला एकमात्र संस्थान पशु रक्षक संघ ने अपने सफल 2 वर्ष पूर्ण होने पर डॉ. वर्मा पेट हेल्थ क्लिनिक के साथ मिलकर गीता पब्लिक स्कूल के सामने पशु रक्षक संघ शेल्टर , फतेहपुर रोड पर लगाया वैक्सीनेशन शिविर।
इस शिविर मैं विभिन्न प्रकार की मुफ्त सेवाएं दी गई। फ्री रेबीज टीकाकरण , फ्री डीवार्मिंग , फ्री मेडिकल चेकअप। डॉ. प्रमेन्द्र वर्मा जी द्वारा निशुल्क सभी बेजुबान जानवरों का फ्री चेकअप व रेबीज टीका लगाया गया। शिविर को सफल बनाने के लिए भोपाल से आए विकास कुमार सिंह(Intas Pharmaceuticals Ltd.) द्वारा फ्री डी वार्मिंग टैबलेट्स, इंटेटिक्स एवं अन्य औषधियों का फ्री वितरण किया गया।
यह वैक्सीनेशन शिविर जितना सोचा भी नहीं था, उससे ज्यादा सफल हुआ पूरे शिविर में कुल 185 विभिन्न जानवरों का फ्री मेडिकल चेक अप टीकाकरण व फ्री डी वार्मिंग किया गया जिसमें 165 कुत्ते(Dog) व 20 बिल्लियां(Cat) हिस्सा बने।
संस्था के प्रमुख सदस्य ललित गर्ग, मोहित धाकड़, नमन जैन, मुकुल बिंदल, शिवांगी शिवहरे, गौरी मित्तल, राम कुमार, देवेंद्र सिंह, संभव व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रेबीज क्या है?
रेबीज एक वायरस से फैलने वाली घातक बीमारी है, जो जंगली जानवरों के काटने से आपके (Dog)कुत्ते में आ सकती है एवं उसके कुत्ते के काटने से मनुष्य(Humans) में आ सकती है। यह बीमारी दिमाग की (Nerves)नसों में फैलती है, ऐसे इंसान में पागलपन के लक्षण आ जाते हैं।