घोड़े पर सवार होकर आया चौकीदार, भाइयों के साथ मारपीट की और फरार हो गया- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के हिम्मतपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हिम्मतपुर गांव में एक युवक घोड़े पर सवार होकर आया और दो भाइयों के साथ मारपीट कर फरार हो गया। एक घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कल्लन जाटव पुत्र लक्ष्मण जाटव उम्र 18 साल निवासी हिम्मतपुर ने बताया कि बीती शाम वह अपने खेत पर लगी मूंगफली की रखवाली करने गया था। उसी समय पास के खेत पर चौकीदारी करने वाला युवक कपिल परिहार घोड़े पर आया और कल्लन के छोटे भाई बंटी जाटव के साथ मारपीट करने लगा। भाई को बचाने जब वह पहुंचा तो कपिल ने उसके सर पर लाठी से हमला कर दिया और घोड़े पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। कल्लन ने बताया कि कपिल नशा करता है और दिमाग से सनकी है। जिस कारण आए दिन लोगों से झगड़ा करता रहता है। इसकी शिकायत घायल के परिजन में थाने में दर्ज करा दी है।