प्रेमी की गोद मे थाने पहुँची नवविवाहित, कोतवाली पुलिस ने दस्तयाब कर उप्र पुलिस को सौंपा- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के कमलागंज की रहने वाली एक नवविवाहिता अपने ससुराल उप्र के संभल से एक सप्ताह पहले ससुरालियों को खाने में नींद की गोली खिलाकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। दोनों बुधवार को अपने घर पहुंचे, जिसकी सूचना युवक की दादी ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहले कोतवाली पुलिस ने दस्तयाब किया और उत्तरप्रदेश पुलिस को सूचित किया जिसके बाद उप्र पुलिस और नवविवाहिता का पति आया और दोनों को अपने साथ ले गए।
जैसा कि विदित है शहर के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कमलागंज में रहने वाली मनीषा जाटव की शादी 3 माह पहले उत्तर प्रदेश के बरेली सराय संभल के रहने वाले अंकुश ठाकुर के साथ हुई थी। बीते बुधवार की रात मनीषा अपनी ससुराल से ससुरालियों को खाने में नींद की गोली मिलाने के बाद आधी रात में रैलिंग पर साड़ी बांधकर नीचे उतरी और अपने प्रेमी संग भाग गई थी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसके बाद मनीषा के पति अंकुश ने थाने में अपनी पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था, वहीं मनीषा के पिता ने कोतवाली में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
प्रेमी प्रेमिका को गोद मे लेकर पहुंचा कोतवाली
जब दस्तयाब कर प्रेमी युगल को कोतवाली लाया गया तो अजीब नजारा देखने को मिला जहां प्रेमी हर्ष अपनी प्रेमिका मनीषा को गोद मे लेकर कोतवाली पहुंचा और जब उत्तरप्रदेश पुलिस प्रेमी युगल को लेने आई तो नवविवाहिता के पति के सामने भी हर्ष उसे गोदी में उठाकर गाड़ी तक ले गया जिसके बाद नवविवाहित का पति और उप्र पुलिस दोनों को बिठाकर उप्र की ओर निकल गए।
कैसे टूटा मनीषा का पैर
मनीषा ने बताया कि जब वह उस रात प्रेमी संग भागी थी, तब साड़ी से नीचे उतरते समय उसका हाथ छूट गया था। जिससे वह नीचे गिर गई थी और उसके पैर की हड्डी टूट गई थी। जिस कारण वह चलने में असमर्थ है। इसके अलावा बताया कि भागने के बाद हमारे पास पैसे नही थे और हम दोनों ने मंदिरों में मिलने वाले प्रसाद से अपना पेट भरा। जब हमारे पास गुजारा करने का कोई और विकल्प नही बचा तो हम अपने घर आ गए।