13 वर्षीय किशोरी का 3 दिन बाद भी कोई सुराग नही, परिजन को अपहरण का शक- Shivpuri News

शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के कालामढ़ से कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक 13 वर्षीय किशोरी बिना बताए घर से लापता हो गई। किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने बैराड़ थाना पहुंचकर दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
नगर के कालामढ क्षेत्र में रहने वाली 13 वर्षीय स्कूली छात्रा बुधवार दोपहर 3 बजे से लापता है। परिजनों ने जब किशोरी की तलाश की तो बस स्टैंड क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में किशोरी एक बस की ओर जाती नजर आ रही है। जिसके बाद किशोरी का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट बैराड़ थाना पहुंचकर दर्ज कराई और पड़ोस में ही रहने वाले राजस्थान भीलवाड़ा के एक युवक पर किशोरी को बहला फुसलाकर अपहृत कर ले जाने का आरोप लगाया है।
ब्राह्मण समाज ने पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन
13 वर्षीय स्कूली छात्रा के अपहृत होने के 3 दिन बाद भी पुलिस अपहृत किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली से आक्रोशित ब्राह्मण समाज ने गुरुवार की शाम पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन बैराड़ थाना में दिया था और किशोरी को शीघ्र बरामद करने की मांग पुलिस से की है। अन्यथा की स्थिति में ब्राह्मण समाज बैराड़ ने थाने का घेराव और उग्र आंदोलन की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दी है।