शिवपुरी

10 मार्च को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते शहर के ये रास्ते रहेंगे बन्द, यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था

शिवपुरी। आगामी 10 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें रोड शो एवं सभा कार्यक्रम भी शामिल है जिसे देखते हुए वीआईपी रूढ़ व्यवस्था कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा। हवाई पट्टी से मुक्तिधाम वाले रास्ते होते हुए बजाघर, दो बत्ती, दो बत्ती से रोड शो शुरू होगा जो विष्णु मंदिर, पुराना बस स्टैंड, माधव चौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, नगरपालिका के सामने से पोलो ग्राउंड पर जाकर समाप्त होगा।

इसके बाद पोलोग्राउंड में सभा कार्यक्रम प्रस्तावित है। वीआईपी रूट में कोई व्यवधान ना आए इसे देखते हुए यह रूट आम नागरिकों के लिए सुबह से ही बंद रहेगा। इस मार्ग पर किसी प्रकार के वाहनों को चलने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह किया जाएगा। यह रूट आईटीआई तिराहा, कर्बला, पॉलिटेक्निक कॉलेज, फिजिकल रोड, विष्णु मंदिर, गुरुद्वारा, कस्टम गेट, अग्रसेन चौक, रोटरी चौराहा, एमएम चौराहा एवं पोहरी चौराहा आदि जगह से बंद किया जाएगा।

इन स्थानों से आम जनता को इस रोड पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। झांसी की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को सुरवाया फोर लाइन पर ही रोक दिया जाएगा। शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को 18 बटालियन, काकरवाया तिराहा, पिपरसामा चौराहा, गुना बाईपास एवं कर्बला से बंद कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था 10 मार्च को प्रातः काल से लागू कर दी जाएगी।

पार्किंग व्यवस्था
पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी। बस पार्किंग व्यवस्था गांधी पार्क में रहेगी, ट्रैक्टर पार्किंग व्यवस्था बीटीपी स्कूल ग्राउंड में रहेगी, कार पार्किंग व्यवस्था पुलिस परेड ग्राउंड एवं अनाज मंडी कस्टम गेट पर रहेगी। वीआईपी पार्किंग व्यवस्था नगर पालिका, मंगलम एवं कलेक्ट्रेट रोड पर रहेगी।

परीक्षा देने जा रहे छात्रों को नही होगी असुविधा

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दिन 12वी कक्षा के छात्रों का पेपर भी है। इस संबंध में यातायात पुलिस का कहना है कि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा नही होगी वो अपना एडमिट कार्ड दिखाकर आ जा सकेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!