शिवपुरी

होली के दिन से घर से गायब शिक्षक राजीव श्रीवास्तव का शव बेतवा नदी में मिला- Shivpuri News

शिवपुरी। फिजीकल थानांतर्गत रामकृष्ण पुरम कालोनी में रहने वाला एक शिक्षक 8 मार्च को होली मनाने के लिए अपने घर से निकला। इसके बाद शिक्षक का अब तक कोई सुराग नहीं लगा था। जिसके बाद शिक्षक के परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। आज शुक्रवार को शिक्षक का शव बरुआ सागर में बेतवा नदी में मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार लखनगवां प्रायमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक राजीव श्रीवास्तव उम्र 49 साल 8 मार्च को घर से पुरानी शिवपुरी में अपने मित्रों के साथ पुरानी शिवपुरी में होली मनाने की बात कह कर निकले थे। लेकिन जब दोपहर तक वह घर नहीं पहुंचे तो घर से उन्हें फोन लगाया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि वह कुछ देर में घर आ रहे हैं।

काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो दोपहर 1:30 बजे शिक्षक के मोबाइल पर उनके बेटे ने फिर से फोन लगाया तो फोन स्विच आफ आया और इसके बाद से उनका फोन लगा ही नहीं। स्वजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई तो सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल लोकेशन खंगाली गई।

शिक्षक राजीव श्रीवास्तव के स्वजनों का कहना है कि दोपहर डेढ़ बजे उनकी मोबाइल लोकेशन ओरछा में होना पाया गया। इसी आधार पर स्वजनों ने शिक्षक की तलाश में ललितपुर और टीकमगढ़ फोन लगाए परंतु शिक्षक वहां भी नहीं थे। शिक्षक बाइक क्रमांक एमपी 33 एमएल 2812 पर सवार होकर घर से निकले थे। शिक्षक की लाश बेतवा नदी में उतराती मिली। जिसके बाद पुलिस युवक की पहचान कर मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!