Newsआध्यात्मिक

होलिका दहन शुभ मुहूर्त: भद्राकाल के चलते इस बार होलिका दहन कब करें, क्या कहते हैं ज्योतिष

होलिका दहन: इस वर्ष होली का पर्व 25 मार्च और होलिका दहन का पर्व 24 मार्च को मनाया जा रहा है लेकिन होलिका दहन के दिन भद्राकाल लगने के कारण कुछ ज्योतिष का मानना है कि भद्राकाल में होलिका दहन नही होता है इसलिए भद्राकाल समाप्त होने के बाद ही होलिका दहन करें।

होलिका दहन शुभ मुहूर्त:

कुछ ज्योतिष का कहना है कि 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पूर्णिमा तिथि लगेगी। उसी समय से भद्रा भी लग जायेगी। जो रात्रि 11 बजकर 13 मिनट तक रहेगी। भद्राकाल मे होलिकादहन नही किया जा सकता। इसलिए रात्रि 11 बजकर 13 मिनट के बाद होलिका दहन किया जा सकता है उससे पहले होली न जलाए।

वहीं कुछ ज्योतिष का मानना है कि भद्राकाल आकाश, धरती और पाताल तीनों स्थानों पर होता है इस प्रकार 24 मार्च को भद्रा दोपहर 3 बजे के बाद धरती से पाताल में चली जाएगी जिस कारण इसका धरती पर कोई प्रभाव नही रहेगा और इस प्रकार लोग शाम के समय भी होलिका दहन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!