होटल संचालक कोर्ट में पेशी के लिए गया था हुआ लापता, मोबाइल बंद, बाइक मिली।

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामला सामने आया है जहां बीते रोज कोर्ट में पेशी के लिए आया होटल संचालक कहीं गायब हो गया है। जब युवक देर रात तक घर नहीं पहुंचा और उसका फोन भी लगातार बंद जा रहा तो परिजनों ने युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट कोलारस थाने में दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार लुकवासा चौकी क्षेत्र के फोरलेन पर स्थित जगन्नाथ ढाबा का संचालक सुनील यादव बीते रोज कोलारस में आबकारी एक्ट के एक मामले में पेशी के लिए आया हुआ था। पेशी के बाद जब युवक देर रात तक घर नहीं पहुंचा और युवक का मोबाइल भी बंद आ रहा था तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने छानबीन की तो युवक पूरणखेड़ी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में बाइक से अकेले जाते हुए भी नजर आया। पुलिस ने जब बदरवास पहुंचकर युवक को खोजने का प्रयास किया तो उसकी बाइक बदरवास स्थित रॉयल होटल पर खड़ी मिली।
रॉयल होटल के मालिक अंकित यादव ने बताया की वह गुना जाने की कहकर निकला था। जब युवक का मोबाइल ट्रेस किया गया तो मोबाइल की लास्ट लोकेशन म्याना दर्ज हुई। युवक के पिता का कहना है कि वह अपने साथ 1 लाख से अधिक रुपये लेकर गया था।