होटल, ढाबों पर अवैध शराब बेचने पर हुई कार्यवाही, नशेड़ियों को पकड़ा, पुलिस का प्रहार अभियान शुरू

शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन द्वारा अवैध मादक पदार्थों के उपयोग एवं विक्रय पर पूर्णतः पाबंदी लगाने हेतु प्रदेश की पुलिस को निर्देशित किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में अभियान प्रहार चलाया जा रहा है, अभियान कल दिनांक 8 सितम्बर से प्रारंभ किया गया है जिसमे कल से अभी तक कार्यवाही करते हुये पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने एवं नशा करने बालों पर कड़ी कार्यवाही की गई है।
शिवपुरी पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले, शराब बेचने वाले, नशा बेचने वालों एवं अवैधानिग गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले गुंडे बदमाशों के विरुद्ध घेराबंदी कर एक विशेष सर्च ऑपरेशन किया गया। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में 9 आरोपी आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए, शराब पीकर वाहन चलाते 2 लोगों को पकड़ा, जिले मे अबैध मादक पदार्थों के सेवन करने बाले सम्भावित 16 स्थानों को चैक किया गया।
जिले मे 32 होटल ढावों को चैक कर कार्यवाही की गई। इस अभियान में पुलिस की टीमों के द्वारा देर रात तक बैठकर नशा करने व बेचने वालों के अड्डों पर दबिश दी गई। बस्तियों में व मोहल्लो में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही की गई। देर रात आवारा घूमने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा लोगों को नशा के विरुद्ध कार्यवाही मे सहयोग करने व नशा नहीं करने के संबंध मे सपथ दिलाई।