हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर पिता और पुत्र पर नर्स के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक वेदांता हॉस्पिटल के संचालक पिता और पुत्र के खिलाफ उनके हॉस्पिटल मे काम करने वाली एक नर्स ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। इससे पहले हॉस्पिटल संचालक ने नर्स के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपये वसूलने का मामला दर्ज कराया था।
महिला थाने पहुंची पीड़ित नर्स ने बताया कि वेदांता हॉस्पिटल मे उसने फरवरी 2022 से 4 माह तक काम किया। इसी बीच हॉस्पिटल संचालक डॉ. सूरज बंसल के बेटे आदित्य बंसल ने उसे झूठे प्यार मे फंसाकर और हॉस्पिटल का मैनेजर बनाने का लालच देकर उसके साथ 4 माह तक दुष्कर्म किया। महिला का कहना है कि जब उसने यह बात आदित्य के पिता डॉ. बंसल को बताई तो उसने भी महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसकी शिकायत पीड़िता 4 जुलाई को सिटी कोतवाली थाने मे दर्ज कराने गई थी। जिसके बाद डॉ. पिता और पुत्र द्वारा थाने मे महिला से शिकायत न करने के अनुरोध के बाद महिला ने उनके खिलाफ रिपोर्ट नहीं लिखाई थी। इस घटना के बाद डॉ. बंसल और उनके बेटे ने 22 जुलाई को महिला के खिलाफ ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपये ऐंठने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने हॉस्पिटल संचालक और बेटे की शिकायत पर नर्स और उसके एक सहयोगी पर ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था।
बीते रोज पीड़िता ने महिला थाने पहुंचकर डॉक्टर पिता और बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।