शिवपुरी

हत्या का खुलासा: उधारी के 3 लाख रुपये न देना पड़े इसलिए कर दी हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। बीते शुक्रवार को फरियादी भगवतसिंह पुत्र स्व. प्यारेलाल लोधी उम्र 70 साल निवासी ग्राम गुहासा ने अपने लडके बादामसिंह लोधी उम्र 34 साल के दिनांक 9 नवम्बर को गुम हो जाने की सूचना दिये जाने पर थाना इन्दार मे क्रमांक 20/2022 कायम कर जाँच शुरू की गई।

प्रारंभिक जाँच से पाया गया कि गुमशुदा बादामसिंह लोधी से करीब 3 लाख रूपये गाँव के एक व्यक्ति ने उधार लिये थे, मृतक अपने पैसों की माँग कर रहा था, रूपये वापस न करना पडे इसके लिये आरोपी ने अपने मित्र के साथ मिलकर दो माह पूर्व योजना तैयार की और दिनांक 9 नवम्बर को मंदिर चलने के बहाने से मृतक बादामसिंह को बुलाया और उसी की मोटरसाईकिल पर बैठाकर दोनो आरोपियों ने बादामसिंह की हत्या करने के उद्देश्य से अपहरण कर लिया है।

पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी उम्र 36 साल निवासी गुहासा को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने साथी मित्र के साथ मिलकर बादामसिंह पुत्र भगवतसिंह लोधी उम्र 34 साल निवासी गुहासा को अपने पिता जी से मंदिर पर से रूपये दिलाने के बहाने से बुलाकर डेंगा मोचार थाना कदवाया के जंगल मे रस्सी से फंदा डालकर हत्या कर देना बताया।

मृतक की लाश व उसका मोबाईल बरामद कराया इस प्रकार थाना इन्दार पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे रिपोर्ट के 24 घण्टे के अंदर ही हत्या की घटना का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी केएन शर्मा,सउनि श्यामलाल खरगे, प्र.आर. वहीद खान,आरक्षक महेशसिंह, आरक्षक राहुल कुमार, प्र.आर चालक रंजीत खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!