शिवपुरी
स्वतंत्रता दिवस पर भदैयाकुण्ड घूमने गई नाबालिग गंभीर घायल अवस्था में कर्बला रोड़ पर मिली

शिवपुरी। फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कर्बला के समीप स्थित रोड पर एक नाबालिग घायल अवस्था में पड़ी हुई थी जिसे रास्ते से गुजर रहे युवकों ने देखा तो फिजिकल थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।
शहर के जवाहर कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय नाबालिग पंडित जवाहर लाल नेहरू स्कूल में पढ़ाने जाती है। नाबालिग के पिता ने बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल की ओर से सब भदैयाकुण्ड घूमने गए थे, जिसके बाद से हम इसे फोन लगा रहे हैं और इसका फोन नही लग रहा था। लड़की के साथ क्या हुआ है और उसे चोटें कैसे आईं यह लड़की की हालात में सुधार होने के बाद ही साफ हो सकेगा।