स्कूल में ध्वजारोहण के कार्यक्रम को देखने गए युवक को गांव के दबंग अपने साथ ले गए और मारपीट कर दी

शिवपुरी। सिरसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टोंगरा निवासी युवक अपने गांव के स्कूल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम देखने गया था। वहां से गांव के दबंग उसे अपने साथ ले गए और युवक की बुरी तरह से मारपीट कर दी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रामनिवास रावत पुत्र अतर सिंह रावत उम्र 18 साल निवासी ग्राम टोंगरा आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम देखने गया था तभी वहां पर गांव के दबंग सरपंच शुगर रावत, कमल, हेमंत, पप्पू, रमेश, कल्लू आदि आए और उसे स्कूल से अपने साथ ले गए और उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट की सूचना लगने पर परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
परिजनों का आरोप है कि जब हम थाने में मामला दर्ज कराने गए तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया। परिजनों ने बताया कि वह दबंग लोग इससे पहले भी बड़े भाई के साथ मारपीट कर चुके हैं। विवाद के विषय में पूछा गया तो उनका कहना है कि बच्चे हेमंत और रामनिवास का आपस में कोई विवाद हो गया था जिस पर हेमंत के परिवार के लोगों ने रामनिवास के साथ मारपीट की।