स्कूल के लिए निकले 10वी के छात्र के सिर पर पत्थर पटक कर निर्मम हत्या, CCTV फुटेज में स्कूटी पर अन्य छात्र के साथ जाता दिखा मृतक

शिवपुरी। आज सुबह बड़ौदी क्षेत्र के बढे गांव के रास्ते पर खेत किनारे एक स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल अवस्था मे मिला। जब लोगों ने छात्र को घायल अवस्था मे देखा तो उसे जिला अस्पताल पहुंचाया तब तक उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। देहात पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बसंत बिहार कालोनी निवासी 16 वर्षीय मिलन धाकड़ पुत्र अनिल धाकड़ शहर के विद्यापीठ स्कूल का 10वीं कक्षा का छात्र था। आज सुबह मिलन 7 बजे स्कूटी पर सवार होकर स्कूल के लिए निकला था। लेकिन 8 बजे वह राहगीरों को घायल अवस्था में बड़ौदी क्षेत्र के बढे गांव के रास्ते में मिला, जिसे लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।
छात्र की मौत से गुस्साए परिजनों ने घोड़ा चौराहा पहुंचकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया। तब कहीं परिजन सड़क से हटने को राजी हुए। घटना स्थल से छात्र के पास लहूलुहान एक पत्थर मिला है। जिसे छात्र मिलन के ऊपर पटका गया है। हत्या से पहले मिलन स्कूटी पर किसी अन्य साथी के साथ जाते हुए CCTV कैमरे में कैद हुआ है। लेकिन पीछे बैठा छात्र कपडे से अपना मुंह छिपाते हुए कैमरे में कैद हुआ है। CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने सभी एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।