स्कूल के गणेश जी विसर्जित करने गए 2 किशोर नदी में डूबे, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर।

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से है, जहां आज दोपहर अपने स्कूल के गणेश जी विसर्जित करने गए दो किशोर नदी में डूब गए जिन्हें वहां उपस्थित लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। जिसमें से एक किशोर की मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार राकेश पुत्र समंदर यादव उम्र 18 साल अपने चचेरे भाई संजीव यादव पुत्र मोहर सिंह यादव उम्र 17 साल निवासी ग्राम पगारा आज दोपहर अपने स्कूल स्मृति पब्लिक स्कूल से फोन आने पर स्कूल के गणेश जी विसर्जित करने के लिए गांव के पास स्थित खर्रा नदी पर गए हुए थे। जहां विसर्जन के दौरान दोनों किशोर गहरे गड्ढे में पहुंच गए और उसमें डूब गए। जब आसपास के लोगों ने देखा तो उन्हें नदी से बाहर निकाला। जिसके बाद परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां राकेश को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया वही संजीव की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक के पिता ने स्कूल पर लगाए आरोप
मृतक के पिता ने स्मृति पब्लिक स्कूल कुटवारा पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा बेटा घर पर था। दोपहर में इसके पास स्कूल से गणेश जी विसर्जित करने के लिए फोन आया जिसके बाद दोनों वहां चले गए थे और गणेश विसर्जित करते समय इनके साथ यह हादसा हो गया।