शिवपुरी

सोमवार को जिले के इन ग्रामों में निकाली जाएगी विकास यात्रा- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के सभी ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में 25 फरवरी तक विकास यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान निर्माण कार्य का भूमिपूजन और शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 फरवरी को विकास यात्रा जनपद पंचायत करैरा, पोहरी, पिछोर एवं कोलारस के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से विकास यात्रा निकाली जाएगी। जनपद पंचायत करैरा अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम जुझाई, हाथरस, रहगांव, सिरसोना, बडौरा, टीला, जनपद पंचायत पोहरी अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम अगर्रा, उपसिल, पिपरघार, देवरीखुर्द, मारौरा अहीर, ऑकुर्सी रहेंगे।

जनपद पंचायत पिछोर अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम बमना, नांद, कछौआ, करारखेडा, विलरई, मसदा, देवगढ़ तथा जनपद पंचायत कोलारस अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम तेंदुआ, अटारा, डेहरवारा, मडिखेड़ा, नेतवास, चंदेनी, कुमरौआ रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!