शिवपुरी

सेनेटरी पैड-पैकिंग के नाम पर पैसा जमा कराने वाली कंपनी के मालिक के 4 सहयोगियों को भेजा जेल- Shivpuri News

शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। सैनेटरी पैड पैक करने के एवज में सीएसवी ब्राण्ड कंपनी ने महिलाओं को चैन सिस्टम से जोड़कर उनके साथ हजारों रुपयों की ठगी की और ठगी को अंजाम देकर कंपनी का मालिक चन्द्रशेखर वर्मा, अपनी मुख्य सहयोगी अखिलेश राजपूत के साथ भाग गया। तत्समय ही थाना कोतवाली पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए चन्द्रशेखर वर्मा के इस कृत्य में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विगत दिवस पुलिस को सूचना मिली कि इस अपराध में शामिल कुछ अन्य लोग दिल्ली की तरफ भागे है और गिरफ्तारी से बचने के लिये छिपते घूम रहे है इस पर से तत्समय पुलिस टीम रवाना होकर दिल्ली पहुँची जहाँ सघन पतारसी करने पर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने चन्द्रशेखर वर्मा के विश्वस्त सहयोगी गायत्री अहिरवार उम्र 32 साल निवासी मुकुंदपुर दिल्ली, महेश वर्मा उम्र 25 साल निवासी बक्करवाला जे.जे.कॉलोनी थाना देवरा नई दिल्ली, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी किल्लुहुआ थाना पनवाड़ी जिला महोवा, अमर परिहार उम्र 21 साल निवासी मुकुंदपुर नई दिल्ली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

उक्त सभी आरोपीगण चन्द्रशेखर वर्मा व अखिलेश राजपूत के साथ मिलकर इस गोरख धंधे को अंजाम देते थे तथा इस काम में जिस भी चीज की आवश्यकता होती है वह चन्द्रशेखर व अखिलेश राजपूत को उपलब्ध कराते थे तथा इस कंपनी के चैन सिस्टम को बढाने के लिये भोली भाली महिलाओं को भी लाकर इस सिस्टम में जोड़कर उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम देते थे।

उक्त पूरी कार्यवाही में थाना कोतवाली पुलिस टीम की ओर से उनि दीपक पलिया, प्र.आ.142 नरेश, आर जगदीश, महिला आर रश्मि भार्गव आर महेन्द्र सिहं तोमर की भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!