शिवपुरी

सिंध नदी किनारे कृषि कार्य एवं पशु चराने गए 7 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

शिवपुरी। सिंध नदी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश प्रतिबंधित है। इसके उपरांत भी गत दिवस सिंध नदी किनारे कृषि कार्य एवं पशु चराने गए 7 ग्रामीणों फंसे होने की सूचना प्राप्त होने पर उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। ग्राम दोनी के बचाव कार्य का नेतृत्व एसडीआरएफ के श्री धाकरे के द्वारा किया गया।

सभी ग्रामवासियों को समझाइश दी गई कि कोई भी व्यक्ति नदी के किनारे बारिश के समयकाल तक ना जाए। मोहिनी सागर बांध से पूर्व सूचना दी जाकर पानी सिंध नदी में छोड़ा जा रहा है। उक्त सभी ग्रामीणों को सूचना थी इसके बावजूद भी वे सभी कृषि कार्य और पशुओं को चराने गए तथा वहीं पर फंस गए। देर शाम को रेस्क्यू नही हो सकता था उनके रात्रि के खाने की व्यवस्था की गई तथा सुबह 8 बजे सभी को निकाल लिया गया।

सुरक्षित निकाले गए ग्रामीणों में ग्राम दोनी तहसील नरवर के कृषक मोहनसिंह पुत्र सुंदरलाल रावत, पंजाब सिंह पुत्र प्रताप सिंह रावत, महीप सिंह पुत्र प्रताप सिंह रावत, हरी सिंह पुत्र धनीराम रावत, जंडेल सिंह पुत्र पहाड़ सिंह रावत, परमाल पुत्र बालकिशन केवट, एवं भूरी पत्नी जोधाराम, अपने कुछ पशुओं को चराने सिंध नदी के किनारे चले गए थे। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा धारा 144 के तहत आदेश भी जारी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!