सिंध नदी का बहाव तेज होने से टापू पर फंसे 3 युवक, रेस्क्यू कर बाहर निकाला- Shivpuri News

शिवपुरी। सीहोर थाना क्षेत्र के चहरावां गांव में गुरुवार की सुबह 7 बजे गांव के कुछ लड़के नहाने सिंध नदी में गए थे। अचानक बहाव बढ़ने लगा तो कुछ लड़के गांव की तरफ तैरकर चले गए। लेकिन बहाव ज्यादा होने से गिराज पुत्र मोहन उम्र 22 साल, राधेश्याम पुत्र रामेश्वर रावत उम्र 18 साल और कपिल पुत्र फूलसिंह रावत उम्र 19 साल बीच टापू पर फंसे गए।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस एवं एनडीआरएफ द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये सिंध नदी के टापू पर फंसे तीन लोगों को रेस्क्यु किया गया। थाना प्रभारी सीहोर उनि राघवेन्द्र यादव को सूचना प्राप्त हुई की सिंध नदी मे पानी का स्तर बढ़ने से टापू पर कुछ लोग फस गये हैं, सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी सीहोर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर पुलिस टीम एवं एनडीआरएफ टीम के साथ सिंध नदी के पास पहुंचकर तीन लोग गिर्राज, कपिल एवं राधेश्याम को सुरक्षित रेस्क्यु कर वाहर निकाला।