सिंधिया की जनसुनवाई कार्य में बाधा डालने पर 5 कर्मचारियों के बाद 2 और लोगों पर दर्ज हुई FIR

शिवपुरी। गतदिवस 8 फरवरी को पिछोर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए और उन्होंने आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान अपनी समस्या लेकर आने वाले आवेदकों के आवेदनों को रजिस्टर्ड करने के लिए पंजीयन काउंटर बनाया गया। पंजीयन के बाद टोकन वितरण किए जा रहे थे। पंजीयन काउंटर और टोकन वितरण काउंटर पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
एसडीएम पिछोर शिवदयाल धाकड़ ने बताया कि शासकीय कार्य में बाधा डालने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। इस शिविर के दौरान शिवम पांडे निवासी खनियाधाना और ओमप्रकाश चौधरी निवासी राजा महादेव कस्बा पिछोर सहित दो-तीन अज्ञात लोगों ने आकर काउंटर के सदस्यों के द्वारा किए जा रहे पंजीयन एवं टोकन वितरण कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया। इनके द्वारा काउंटर पर रखे आवेदनों की छायाप्रति उठाकर ले गए। इसके कारण शिविर में अव्यवस्था हुई। इस प्रकार शासकीय कार्य में व्यवधान डालने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। एसडीम ने बताया कि शिवम पांडे के विरुद्ध पूर्व में भी कई धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं।