साहब! हमे पूर्व कलेक्टर मैडम ने चंदनपुरा में बसाया था, लेकिन अभी तक बीजली, पानी, आवास कुछ नही मिला
शिवपुरी। मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर लोहपीटा समाज के करीब एक दर्जन लोग पहुंचे। फरियादियों ने बताया कि हम लोगों को पूर्व कलेक्टर मैडम द्वारा विस्थापित कर ग्राम चंदनपुरा के पास बसाया था, और कहा गया था कि वहां बिजली, पानी और आवास की सभी सुविधाएं दी जाएंगी। लेकिन आज कई साल गुजर गए लेकिन अभी तक न ही बीजली मिली है न पानी और न आवास। कई सालों से आवेदन लगा लगाकर थक गए हैं। अगर समस्या का हल नही निकला तो हम अगले मंगलवार को यहीं अपने प्राण त्याग देंगे।
आवेदन देने आए फरियादी अपने साथ पूर्व में अधिकारियों को लगा चुके एक थैला भरे आवेदन की प्रति साथ लेकर आए। फरियादियों ने बताया कि ऐसे एक कट्टे में भरे आवेदन घर पर रखे हुए हैं, हम 20 साल से आवेदन लगा रहे हैं, लेकिन हमारी आज तक कोई सुनवाई नही हुई।
शिकायत में फरियादियों ने बताया कि हम गरीब, निर्धन परिवार के सदस्य है। हमारे पास शिवपुरी तहसील या इस भारत वर्ष के किसी भी स्थान पर कोई आवासीय व कृषि भूमि नहीं है जिससे हम लोग दर दर भटकते फिर रहे है। लेकिन उक्त स्थान पर हम लोगों को 20 साल का समय व्यतीत हो चुका है और उक्त स्थान के हमारे पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड भी बने चुके है। लेकिन आज दिनांक तक आवास के लिये कहीं कोई जगह नहीं मिली है जिससे हम लोगों को दर दर भटकना पड़ रहा है। कभी भी हम लोगों को कर्मचारी व अधिकारी व अन्य लोग भगा देते है।
जब से कोरोना लगा है तब हमे पूर्व कलेक्टर मैडम द्वारा उक्त स्थान से ग्राम चन्दनपुरा तहसील शिवपुरी जिला शिवपुरी में सरकारी भूमि पर आवास हेतु भेज दिया गया। वहां पर हम अपनी झुग्गी झोपडी व तिरपाल आदि लगाकर मय परिवार के निवास कर रहे हैं। जिससे हम गरीब लोग काफी परेशान बने हुये हैं। इसलिये हम चाहते हैं कि हम गरीब परिवार के सदस्यों को स्थायी आवासीय पट्टे दिलवाये जाएं। जिससे हम गरीब अपना आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत या अन्य योजना के अन्तर्गत अपनी कुटीर आदि बनाकर स्थायी रूप से निवास कर सके।
बताया कि वर्तमान में ग्राम चंदनपुरा के पास हमें रखा गया है वहां पर पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। दूर-दूर से पीने के लिये पानी लाना पड रहा है इसलिये चाहते है कि हमारी बस्ती में एक नवीन बोर उत्खनन करवाया जावे। इसके अलावा इस स्थान पर लाईट की भी व्यवस्था नहीं है जिससे अन्धकार छाया हुआ है व वर्षात के दिनो में आये दिन कीड़े मकोडे निकलते रहते है जिससे घटना, दुर्घटनायें होती रहती है। इसलिये हम गरीब परिवार के सदस्य चाहतें है कि हमारी बस्ती में लाईट की व्यवस्था की जाए। हमारी बस्ती से बिजली के खम्बे निकले हैं। वहां से बस्ती को लाईट दिलवाई जाए, जिससे हमें शांतिपूर्वक अपना जीवन काट सके।