शिवपुरी
सास-बहू के झगड़े के बाद बहू ने पिया फिनायल, जिला अस्पताल में भर्ती- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत गौशाला में सास-बहू के बीच हुए झगड़े के बाद सास ने बहू को फिनायल पीने को दे दी, जिसे बहू ने पी लिया। जब महिला की हालत बिगड़ी तो परिजन ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार सीमा पाल पत्नी आकाश पाल ने बताया कि उसका पति ट्रक ड्राइवर है। वह अक्सर बाहर रहता है। उसकी 2 बेटियां हैं। सास आए दिन उससे झगड़ा करती रहती है और उसे घर से निकालने की धमकी देती रहती है। सास ने उससे झगड़ा किया और फिनायल की शीशी देकर बोली ले ये पी ले और मर जा। गुस्से में बहु ने फिनायल पी ली। जब हालत बिगड़ी तो परिजन ने उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।