साली की शादी के लिए साले को दिए थे 50 हजार रुपये, पैसे मांगे तो अपनी बहन को ले गए, युवक ने खाया जहर

शिवपुरी। शहर के लालमाटी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने साले को साली की शादी के लिए दिए 50 हजार रुपये मांगे तो सालों ने उसकी मारपीट कर दी और बहन को अपने साथ ले गए। जिसके बाद युवक ने जहर खा लिया जिसे पड़ोसियों की मदद से परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
रामवीर रावत पुत्र फेरन सिंह रावत उम्र 33 साल निवासी लालमाटी शिवपुरी ने बताया कि 6 माह पूर्व उसने अपनी साली विनीता की शादी के लिए साले को 50 हजार रुपये बंधन बैंक से ब्याज पर उठाकर दिए थे। शुक्रवार को जब साले घर आए तो रामवीर ने अपने 50 हजार रुपये मांगे, तो साले अरविंद रावत और शेरू रावत ने उसके साथ मारपीट की और अपनी बहन को लेकर चले गए। युवक का कहना है की अब वह मेरी पत्नी पर दबाब बना रहें हैं, कि वह मेरे खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराए और मुझे मेरी पत्नी से बात नही करने दे रहें हैं। जिस कारण दबाब के चलते मैने जहर खा लिया। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।