शिवपुरी
साइलेंट अटैक से 14 वर्षीय छात्र की मौत, खाना खाते समय अचानक बेहोश हुआ, डॉक्टर ने मृत घोषित किया

शिवपुरी। फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 14 वर्षीय छात्र की अचानक मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया। जानकारी के अनुसार इंदिरा कॉलोनी निवासी जयदीप राठौर कक्षा 9वीं का छात्र था। शनिवार रात करीब 10 बजे की घटना है। जयदीप घर पर खाना खा रहा था। अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर का मानना है कि यह साइलेंट हार्ट अटैक का मामला हो सकता है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। इससे मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। जयदीप की असमय मौत से परिवार में शोक का माहौल है। वहीं, मोहल्ले में भी मातम पसरा हुआ है।