सांप के डसने के बाद इलाज के दौरान युवक की मौत, सात बच्चों के सिर से उठा पिता का साया- Shivpuri News

शिवपुरी। एक सप्ताह पूर्व घर के आंगन में बैठे युवक को सांप ने काट लिया था, जिसे परिजन खनियाधाना स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। जहां 4 दिन उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उसे शिवपुरी जिला अस्पताल में रेफर कर दिया था। 4 दिन चले उपचार के बाद युवक की तबीयत बिगड़ी तो उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज ले जाने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार विक्रम आदिवासी पुत्र मूंगा आदिवासी उम्र 40 साल निवासी ग्राम कफार बीते एक सप्ताह पूर्व रात के समय आंगन में बैठा हुआ था, तभी युवक को सांप ने काट लिया। परिजन उसे उपचार के लिए पास स्थित खनियाधाना स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां 4 दिन चले उपचार के बाद जब युवक की तबीयत में कोई सुधार नहीं दिखा तो डॉक्टरों ने उसे शिवपुरी जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में 4 दिन उपचार करने के बाद जब युवक की तबीयत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन मेडिकल कॉलेज ले जाने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई ने बताया कि विक्रम मजदूरी कर अपने परिवार का पालन करता था। मृतक के 7 बच्चे हैं जबकि एक बच्चा उसकी पत्नी के गर्भ में है, इस प्रकार परिवार का लालन-पालन कैसे होगा।