शिवपुरी
सहज योग का चैतन्य रथ भारत भ्रमण पर निकला, मंगलवार को किया शिवपुरी जिले में प्रवेश

शिवपुरी। सहज योग का प्रचार प्रसार करने तथा भारत वासियों को आत्मसाक्षात्कार प्रदान करने के लिए भारत भ्रमण पर निकला चैतन्य रथ शिवपुरी जिले में मंगलवार को प्रवेश किया। यह जानकारी सहयोग समन्वयक राकेश करारे जी ने दी उन्होंने बताया कि आगामी 19 से 22 मार्च तक छिंदवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव संपन्न होने जा रहा है इस आयोजन में सहज योग प्रणेता श्री माताजी निर्मला देवी जी का 100वा जन्म जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
मंगलवार को चैतन्य रथ गुना से लुकवासा होते हुए शिवपुरी शहर में नगर भ्रमण करते हुए सहज योग ध्यान केंद्र पहुंचा एवं शहर में कई स्थानों पर आत्मसाक्षात्कार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।