शिवपुरी

सरकारी जमीन को अपनी बताकर 27 लाख में बेच रहा था, अब एडवांस के 5 लाख नही दे रहा, एसपी से की शिकायत।

शिवपुरी। शहर के गुरुद्वारा रोड़ पुरानी शिवपुरी निवासी गणेश प्रसाद ओझा ने एसपी को दिए अपने आवेदन में बताया कि नवला कुशवाह पुत्र मानसिंह कुशवाह ने उनके स्वामित्व व अधिव्यप्त की भूमि कोलारस में स्थित है। नवला ने उक्त भूमि विक्रय किये जाने के संबंध में अनुबंध दिनांक 15 अप्रैल 2022 को किया था। उक्त अनुबंध के अनुसार अनुबंधित भूमि की रोड़ पर चौड़ाई (फ्रंट) 100 फीट एवं शेष सीधी गहराई होगी रकवा 1 वीघा 7 विश्वा होगी।

फरियादी द्वारा विधिवत सीमाकंन करवाकर एवं टाकंन करवाकर विक्रय पत्र कराने का तय किया था एवं भूमि की दर 27 लाख रुपये प्रति बीघा की दर से तय की गई थी। जब फरियादी ने दिनांक 16 अगस्त 2022 को कोलारस जाकर भूमि पर नाप तोल की गई तो ज्ञात हुआ कि विक्रेता ने सरकारी भूमि को अपनी बताकर अनुबंध कर दिया। जिसके एडवांस 5 लाख रुपये जिसमें से 4 लाख 80 हजार रूपये चैक द्वारा एवं बीस हजार रूपये नगद गवाह के सामने दिये गये थे।

जब भूमि की सर्च की गई तो ज्ञात हुआ कि अनुबंधित की गई भूमि केवल 56 फुट चौड़ाई (फ्रंट) रोड़ पर है। शेष भूमि सरकारी है अनावेदकगण सरकारी भूमि को अपनी बताकर विक्रय करना चाह रहे थे। जब फरियादी ने कहा कि भूमि का फ्रंट 56 फुट ही है जो अनुबंध के अनुसार नहीं है। इसलिए हमारे द्वारा दिया गया एडवांस की राशी वापिस कर दो तो किशन व नवला झगड़ा करने पर अमादा हो गये और कहा कि एक रूपया भी वापिस नहीं करेंगे जो दिखे तो कर लो।

फरियादी का कहना है इस प्रकार मुझे सरकारी भूमि दिखाकर अनुबंध किया गया एवं सीमाकंन करने पर भूमि केवल 56 फुट ( फ्रंट) ही है। नवला कुशवाह एवं किशन के मन में बेईमानी एवं लालच उत्पन्न हो गई है और ये आपस मैं सांठ-गांठ कर मेरे साथ धोखाधड़ी कर एडवांस राशी हड़पना चाहते हैं। आवेदन की जांच कर नवला और उसके पुत्र किशन के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!